नयी दिल्ली । हवाला मामले का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई कारोबारी राबर्ट वाड्रा को इलाज के लिए विदेश जाने की सोमवार को विशेष अदालत ने अनुमति दे दी। वाड्रा ने ट्यूमर के इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी।
विशेष अदालत के न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को छह सप्ताह के लिए अमेरिका और हालैंड जाने की अनुमति दी है। उन्होंने अपनी याचिका में लंदन जाने की अनुमति मांगी थी। वाड्रा की याचिका पर सुनवाई कर फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। वाड्रा पर लंदन में 19 लाख पौंड में संपत्ति खरीदने का हवाला मामला चल रहा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति की तरफ से अधिवक्ता के टी एस तुलसी अदालत में हाजिर हुए। उन्होंने अदालत से कहा कि यदि प्रवर्तन निदेशालय को वाड्रा के लंदन जाने पर आपत्ति है तो वह वहां नहीं जायेंगे। निदेशालय की ओर से महाधिवक्ता तुषार मेहता और अधिवक्ता नितेश राणा ने अदालत में वाड्रा की याचिका का विरोध किया। न्यायाधीश कुमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद वाड्रा को छह सप्ताह के लिए अमेरिका और हालैंड जाने की इजाजत दे दी। श्री वाड्रा को अपनी विदेश यात्रा के कार्यक्रम को सौंपने का आदेश भी अदालत ने दिया है।