अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय अजमेर पर आज परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर परीक्षार्थी अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन किया।
मामला प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परिणामों से लेकर जुड़ा है, जिसमें परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी किए जाने की मांग की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आयोग ने परीक्षा गत वर्ष दो सितंबर को आयोजित की थी, लेकिन आज दस महीने बीत जाने के बावजूद परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा है। जिससे असमंजस एवं भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों का कहना है कि राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल में चुरु में कहा था कि वह अध्यापक के बेटे है, किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। लेकिन आयोग की ढुलमुल नीति और सरकार के संरक्षण के चलते आज तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आयोग से शीघ्र परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की।