Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BCCI announces 2019-20 home season schedule - BCCI ने घरेलू सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा की, 5 देश करेंगे भारत का दौरा - Sabguru News
होम Sports Cricket BCCI ने घरेलू सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा की, 5 देश करेंगे भारत का दौरा

BCCI ने घरेलू सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा की, 5 देश करेंगे भारत का दौरा

0
BCCI ने घरेलू सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा की, 5 देश करेंगे भारत का दौरा
BCCI announces 2019-20 home season schedule
BCCI announces 2019-20 home season schedule
BCCI announces 2019-20 home season schedule

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2019-20 के घरेलू सत्र के लिए अपने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है जिसमें पांच देश भारत का दौरा करेंगे और मेज़बान टीम के साथ कुल 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 ट्वंटी-20 मैच खेले जाएंगे।

भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़, जिम्बाब्वे और आस्ट्रेलिया की टीमें आएंगी। भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत गांधी-मंडेला सीरीज के लिए फ्रीडम ट्रॉफी से होगी जो सितंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी जिसमें तीन ट्वंटी-20 और तीन टेस्ट होंगे।

भारत इसके बाद नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन ट्वंटी-20 और दो टेस्ट खेलेगा। वेस्टइंडीज की टीम दिसम्बर में भारत का दौरा करेगी और तीन ट्वंटी-20 तथा तीन वनडे खेलेगी। इसके बाद जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेंगे।

जिम्बाब्वे जनवरी में तीन ट्वंटी-20 और ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका मार्च में भारत दौरे पर तीन वनडे खेलेगी। घरेलू सत्र के पांच टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।

घरेलू सत्र का कार्यक्रम इस प्रकार है-
फ्रीडम ट्रॉफी-2019
तारीख मैच स्थल
1- 15 सितंबर, पहला टी-20, धर्मशाला
2- 18 सितंबर, दूसरा टी-20, मोहाली
3- 22 सितंबर, तीसरा टी-20, बेंगलुरू
4- 2-6 अक्टूबर, पहला टेस्ट, विजाग
5- 10-14 अक्टूबर, दूसरा टेस्ट, रांची
6- 19-23 अक्टूबर, तीसरा टेस्ट, पुणे

बांग्लादेश दौरा-2019
1- 03 नवंबर, पहला टी-20, दिल्ली
2- 07 नवंबर, दूसरा टी-20, राजकोट
3- 10 नवंबर , तीसरा टी-20, नागपुर
4- 14-18 नवंबर, पहला टेस्ट, इंदौर
5- 22-26 नवंबर ,दूसरा टेस्ट, कोलकाता

वेस्टइंडीज दौरा-2019
1- 06 दिसंबर, पहला टी-20, मुंबई
2- 08 दिसंबर, दूसरा टी-20, तिरूवनंतपुरम
3- 11 दिसंबर, तीसरा टी-20, हैदराबाद
4- 15 दिसंबर, पहला वनडे, चेन्नई
5- 18 दिसंबर, दूसरा वनडे, विजाग
5- 22 दिसंबर ,तीसरा वनडे, कटक

जिम्बाब्वे दौरा-2020
1- 05 जनवरी, पहला टी-20, गुवाहाटी
2-07 जनवरी, दूसरा टी-20, इंदौर
3- 10 जनवरी, तीसरा टी-20, पुणे

आस्ट्रेलिया दौरा-2020
1- 14 जनवरी, पहला वनडे, मुंबई
2- 17 जनवरी, दूसरा वनडे, राजकोट
3- 19 जनवरी, तीसरा वनडे, बेंगलुरू

दक्षिण अफ्रीका दौरा-2020
1- 12 मार्च, पहला वनडे, धर्मशाला
2- 15 मार्च, दूसरा वनडे, लखनऊ
3- 18 मार्च, तीसरा वनडे, कोलकाता