साउथम्पटन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को छह विकेट से हराने के साथ ही कप्तान के रूप में अपनी 50वीं जीत हासिल कर ली।
विराट की कप्तान के रूप में 69 मैचों में यह 50वीं जीत है। वह सबसे कम वनडे मैचों में 50 जीत हासिल करने के मामले में वेस्ट इंडीज के विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। रिचर्ड्स ने 70 मैचों में 50वीं जीत हासिल की थी।
दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये ने 68 मैचों में और वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड तथा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 63 मैचों में 50वीं जीत हासिल की थी।
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते सर्वाधिक नाबाद शतक बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित ने विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को नाबाद 122 रन बनाये और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई।
रोहित का लक्ष्य का पीछा करते हुए यह नौंवां नाबाद शतक था जबकि सचिन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ नाबाद शतक बनाये थे। इस मामले में 11 नाबाद शतकों का विश्व रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है।