बेंगलूरु। विप्रो के संस्थापक तथा मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष अजीम प्रेमजी 30 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे और उनके बेटे रिशाद उनकी जगह लेंगे।
कंपनी ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि निदेशक मंडल ने रिशाद प्रेमजी को अगला कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। अजीम प्रेमजी 53 साल की सेवा के बाद 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि वह अगले पाँच साल के लिए गैर-कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे।
अजीम प्रेमजी ने विप्रो के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को कंपनी को आज के मुकाम पर पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने कार्यकाल को ‘लंबी संतोषजनक यात्रा’ की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में परोपकारी गतिविधियों के लिए ज्यादा समय देना चाहेंगे।
रिशाद प्रेमजी इस समय कंपनी के मुख्य रणनीतिक अधिकारी हैं। उन्हें पांच साल के लिए निदेशक मंडल में पूर्णकालिक निदेशक भी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा निदेशक मंडल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबिदाली नीमुचवाला के पदनाम को बदलकर 31 जुलाई से उन्हें प्रबंध निदेशक बनाने का फैसला किया है।
विप्रो के संचालन मंडल, नामांकन एवं क्षितिपूर्ति समिति के अध्यक्ष अशोक गांगूली ने कहा कि हम उनकी दूरदर्शिता, अतुलनीय नेतृत्व तथा विप्रो और सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में वर्षों के उनके योगदान के लिए अजीम प्रेमजी को धन्यवाद देते हैं।