Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cricketer Rakesh Ambadas Pawar stabbed to death in Mumbai-मुंबई में स्थानीय क्रिकेटर राकेश अम्बादास पवार की हत्या - Sabguru News
होम Breaking मुंबई में स्थानीय क्रिकेटर राकेश अम्बादास पवार की हत्या

मुंबई में स्थानीय क्रिकेटर राकेश अम्बादास पवार की हत्या

0
मुंबई में स्थानीय क्रिकेटर राकेश अम्बादास पवार की हत्या
cricketer Rakesh Ambadas Pawar stabbed to death in Mumbai
cricketer Rakesh Ambadas Pawar stabbed to death in Mumbai

मुंबई। मुंबई के भानडूप में राकेश अम्बादास पवार नाम के स्थानीय क्रिकेटर की बदमाशों के हमले में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब घटित हुई जब 30 वर्षीय राकेश अपनी महिला मित्र के साथ पेट्रोल पंप जा रहे थे और तभी कुछ बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसके कारण उनकी मौैत हो र्गइ।

राकेश जिला स्तर के क्रिकेटर थे और खिलाड़ियों को कोचिंग भी देते थे। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उनकी हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। राकेश शादी शुदा थे और उनके दो बच्चे हैं।