मिनियापोलिस। अमरीका के एक पूर्व पुलिस अधिकारी को आस्ट्रेलिया की महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में स्थानीय अदालत ने साढ़े 12 साल की सजा सुनाई है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पुलिस अधिकारी मोहम्मद नूर (33) ने आस्ट्रेलियाई महिला जस्टिन रूस्ज़्ज़क डमोंड को गोली मार दी क्योंकि उसने जुलाई 2017 में अपने मिनियापोलिस घर के पीछे दुष्कर्म की रिपोर्टिंग करने के लिए अपनी गश्ती कार से उनका पीछा किया। आरोपी नूर ने शुक्रवार को अपनी सजा सुनने पर डमोंड की हत्या करने के लिए माफी मांगी।
नूर ने अदालत में कहा कि मैं इस त्रासदी का कारण बना और यह मुझ पर बोझ है। मैं चाहता हूं कि मेरे कारण जो नुकसान हुआ है मैं इस बोझ से राहत पा सकूं। मैं यह नहीं कर सकता, और यह मेरे लिए एक परेशानी का सबब है।
नूर ने कहा कि उसने 40 वर्षीय योग प्रशिक्षक पर गोली चलाई क्योंकि उसे डर था कि योग प्रशिक्षक और उसका सहयोगी उनका पीछा कर रहे थे। डमोंड मूल रूप से सिडनी की रहने वाली हैं और उसे अमरीकी-आस्ट्रेलियाई दाेहरी नागरिकता प्राप्त है। उनकी एक महीने पहले ही सगाई हुई थी। उन्होंने अपनी शादी से पहले ही अपने मंगेतर डॉन डमोंड का उपनाम अपनाया था।
ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने इसे ‘न समझाया जाने योग्य’ मामला करार दिया था। अमरीका के शहर मिनियापोलिस ने पिछले माह डमाेंड परिवार को दो करोड़ डॉलर सहायता के रूप में देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि वे 20 लाख डॉलर दान करेंगे।