मनीला। फिलीपींस के कैमराइन्स सुर प्रांत में एक पहाड़ी सड़क पर एक ट्रक के पलट जाने से इसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस दुर्घटना में मरने वालों में चार और पांच वर्ष के दो बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि कैमराइन्स सुर प्रांत के सैन फर्नांडो शहर में शनिवार देर रात दुर्घटना का शिकार हुये ट्रक में कम से कम 53 लोग सवार थे।
पुलिस मास्टर सार्जेंट विक्टिम क्विनाओ ने कहा कि ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया जिससे कुछ यात्री इसके बाहर गिर गए और कुछ इसके नीचे आकर कुचल गए।
फिलीपींस में लोगाें को ले जाने के लिए डंप ट्रक का इस्तेमाल आम बात है। इसमें लोगों के बैठने के लिए कुछ बेंच लगाई जाती है जबकि कुछ लोगों को खड़े होकर भी यात्रा करनी पड़ती है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक में आवश्यकता से अधिक लोग सवार थे।