शिवपुरी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि वह लोकसभा चुनाव में अपनी हार के कारणों का आत्म चिंतन कर इसमें सुधार का प्रयास करेंगे तथा जनसेवन होने के नाते इस संसदीय क्षेत्र में हमेशा सेवा करते रहेंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार शिवपुरी पहुंचे सिंधिया ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन में अन्नदाता एवं जनता को भगवान माना है एवं उनका जो फैसला है वह उन्हें शिरोधार्य है। इस संसदीय क्षेत्र से उनका दिल का रिश्ता है यह रिश्ता हमेशा कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की हमेशा सेवा करते रहेंगे एवं भूल सुधार जो भी होगा वह भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी आदत किसी के ऊपर उंगली उठाना नहीं है। इसलिए वे आत्म चिंतन करके अपने आप की कमियों को दूर करेंगे। इससे पूर्व श्री सिंधिया शिवपुरी में विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों से मिले तथा सबसे अलग अलग चर्चा की। इसके बाद मौके पर आए अन्य लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की।