दौसा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने दौसा के जिले की लालसोट तहसील के पटवारी को आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के जयपुर मुख्यालय में पुलिस निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि लालसोट के मुकेश मीणा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि लालसोट तहसील के श्रीमा गांव में उसकी कृषि भूमि की पैमाइश करके उसकी रिपोर्ट देने की एवज में श्रीमा हल्के का पटवारी नरेश बैरवा उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान नरेश के पहली किश्त के रूप में पांच हजार रुपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई। सिंह ने बताया कि इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए सुबह नरेश बैरवा को मुकेश मीणा से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।