भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आज इंदौर में भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में निकाली गई किसान आक्रोश रैली पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने ये रैली पार्टी में अपना महत्व दर्शाने के लिए निकाली है।
ओझा ने ट्विटर पर एक वीडियाे शेयर किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगे कई ट्रैक्टर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इंदौर में विजयवर्गीय द्वारा निकाली गई ‘किसान आक्रोश रैली’ से भाड़े के ट्रैक्टर निकल कर भागते साफ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल यह कोई किसानों का आक्रोश नहीं, बल्कि पार्टी में अपना महत्व दर्शाने के लिए विजयवर्गीय, शिवराज सिंह चौहान, राकेश सिंह और गोपाल भार्गव के बीच छिड़े गुटीय संघर्ष का एक और नमूना है।
इंदौर में आज विजयवर्गीय की अगुवाई में भाजपा ने सूबे की कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसान आक्रोश रैली आयोजित की, जिसमें एक हजार से अधिक ट्रैक्टर पर सवार भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।