Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
13 Air Force Deaths In AN 32 Aircraft Incident - ए एन 32 विमान हादसे में सभी 13 वायुसैनिकों की मौत - Sabguru News
होम Delhi ए एन 32 विमान हादसे में सभी 13 वायुसैनिकों की मौत

ए एन 32 विमान हादसे में सभी 13 वायुसैनिकों की मौत

0
ए एन 32 विमान हादसे में सभी 13 वायुसैनिकों की मौत
Indian Air force aircraft AN-32
Indian Air force aircraft AN-32
Indian Air force aircraft AN-32

नयी दिल्ली । अरुणाचल प्रदेश में 10 दिन पहले दुर्घटना ग्रस्त हुए वायुसेना के ए एन 32 विमान के मलबे का पता लगाने के बाद बचाव अभियान में जुटी टीम को दुर्घटनास्थल पर कोई जीवित नहीं मिला है।

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि आठ बचावकर्मियों के दल ने आसपास के क्षेत्रों की खोजबीन की लेकिन दुख की बात है कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला।

गत तीन जून को लापता हुए इस विमान के मलबे का मंगलवार को पता चला था। इसके बाद से विमान में सवार 13 वायुसैनिकों की तलाश की जा रही थी। प्रवक्ता ने कहा कि वायुसेना अपने इन सभी 13 जाबांजों को श्रद्धांजलि देती है और दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ है। वायुसेना इनकी हर संभाव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा आठ दिन बाद मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर मिला था जिसके बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था।

वायुसेना के जानकारी दी थी कि तलाशी अभियान में जुटे एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने लापता हुए एएन-32 विमान का मलबा खोजा है। लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर टाटो तहसील के उत्तर-पूर्व में समुद्र तल से 12 हजार फुट की ऊँचाई पर विमान का मलबा देखा गया।

तीन जून को दोपहर बाद 12.25 बजे उड़ान भरने वाला एएन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था। रास्ते में अपराह्न एक बजे के करीब संबद्ध एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया था।