श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने बुधवार को अनंतनाग जिले में हुये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवादी और सीमा पार से उन्हें शह देने वाले अच्छी तरह समझ लें कि आतंकवाद को समूल नष्ट करने के भारत के संकल्प को कोई डिगा नहीं सकता।
इस हमले में एक सह उप निरीक्षक समेत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच जवान शहीद हो गये थे। राजभवन से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि मलिक ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सीमा पार के इशारे से किया गया यह फिदायीन हमला था।
मलिक ने कहा कि जब भी सुरक्षाबलों की ओर से शांतिपूर्ण चुनाव कराने अथवा आतंककवादियों के खिलाफ अभियान चलाने जैसे सफल कार्य किये गये हैं, सीमा पार से उनके मास्टरमाइंड फिदायीन हमला करने का आदेश देते हैं। कल भी यही हुआ।