Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
kabaddi pratiyogita at dharsen smarak in ajmer-दाहरसेन स्मारक पर कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer दाहरसेन स्मारक पर कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह

दाहरसेन स्मारक पर कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह

0
दाहरसेन स्मारक पर कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह

अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1307वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में महाराजा दाहरसेन स्मारक पर सिन्धी युवा संगठन की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया जिसमें संत कवंरराम टीम विजेता व शहीद हेमू कालाणी टीम उपविजेता घोषित की गई। दोनों टीमों को आगामी 16 जून को शाम 6 बजेे से दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

कुमार लालवाणी ने बताया कि हेमू कालाणी टीम ने राणा टीम को 49-20 अंकों से परास्त किया। दूसरे मैच में संत कवंरराम ने प्रताप टीम को 25-.5 से हराया। फाइनल मैच में संत कवंरराम ने शहीद हेमू कालाणी टीम को 29’-19 से मात दी।

गौरव मीरवाणी ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णायक मयंक व्यास, रोहित व राजेन्द्र जैसवाल रहे। खिलाडी नरेश खेमाणी, तरूण लालवाणी, निखिल फुलवाणी, निमेश लालवाणी, जयप्रकाश सोनी, नवीन पारवाणी, राहुल शर्मा, संजय मोहित, नितेश आसूदाणी, कुणाल अक्षत सिद्धार्थ, प्रदीप सिंह, महेन्द्र, हिमांशु, जितेन्द्र आकाश, मनोज बरवड, संगीत व नरेश आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समारोह में कवंलप्रकाश किशनानी ने युवाओं को महाराजा दाहरसेन व उसके परिवार के बलिदान की गौरव गाथा की जानकारी दी। स्वागत भाषण रमेश मेंघाणी ने दिया तथा आभार मोहन तुलस्यिाणी ने जताया।

मंच संचालन तुलसी सोनी व मनोज झामनाणी ने किया। कार्यक्रम में जयकिशन पारवाणी, निमेश लालवाणी, संजय खानवाणी, राजा सोनी, चिराग वासवाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।