नई दिल्ली। महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद चुनकर आई नवनीत राणा ने सोमवार को कहा कि वह मुद्दाें के आधार पर मोदी सरकार को समर्थन देंगी और अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदन 20 घंटे काम करेंगी।
बेहद आकर्षक व्यक्तित्व की धनी राणा पहली बार सांसद के रूप में संसद भवन परिसर में आने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी सूनामी में भी एक दिग्गज नेता को पराजित कर सांसद बनी हैं, जिसके कारण उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है।
हल्के हरे रंग की साड़ी में आई राणा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वह अमरावती क्षेत्र में काम कर रही थीं। इस क्षेत्र को विकसित करने और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगी। संसद में वह महिलाओं और युवाओं की समस्याओं को पूरी ताकत से उठाएंगी।
छह भारतीय भाषाओं की जानकार राणा ने कहा कि चुनाव में महिलाओं ने उनका जबरदस्त समर्थन किया था। उन्होंने अमरावती में शिवसेना के आनंद राव अडसूल काे करीब 36 हजार मतों से पराजित किया है। राणा को पांच लाख से अधिक मत मिले थे।