Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC cricket World Cup 2019 : More than a billion people watched the Indo-Pak match-विश्वकप : एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा भारत-पाक मुकाबला - Sabguru News
होम Sports Cricket विश्वकप : एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा भारत-पाक मुकाबला

विश्वकप : एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा भारत-पाक मुकाबला

0
विश्वकप : एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा भारत-पाक मुकाबला

नई दिल्ली। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले को दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए कुल 7 लाख 50 हजार लोगों के अनुरोध आए थे। हालांकि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में कुल 23000 लोगों के ही बैठने की क्षमता है। भारत ने यह मुकाबला डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से जीता था।

क्रिकेट के इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पिछले कई वर्षों टूटे पड़े हैं और उनके बीच आईसीसी टूर्नामेंटों में ही मुकाबला हो पाता है। यही वजह है कि इस मैच को देखने का जुनून हदें पार जाता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले गए मुकाबले को दुनियाभर में 50 करोड़ लोगों ने देखा था।

यह मैच 29 लाख टवीट्स के साथ सबसे ज्यादा ट्वीट होने वाला वनडे बन गया। जहां तक भारतीय क्रिकेटरों और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बारे में टवीट्स की बात है तो इसमें भारतीय पक्ष ने बाजी मार ली। प्रतिशत के नजरिए से 73 फीसदी भारतीयों ने टवीट्स किए जबकि 27 फीसदी पाकिस्तानियों ने टवीट्स किए।

इस मुकाबले में सबसे तेज 11 हजारी बनने की उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले के दौरान सबसे ट्वीट किए जाने वाले खिलाड़ी बने जबकि 24वां वनडे शतक बनाने वाले भारतीय ओपनर दूसरे स्थान पर रहे। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद तीसरे, ऑलराउंडर शोएब मलिक चौथे और भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी पांचवे स्थान पर रहे।

भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर का अपनी पहली विश्वकप गेंद पर विकेट लेना सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने वाला क्षण रहा। इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे और भारतीय पारी में बारिश की बाधा को तीसरा स्थान मिला। रोहित का अपने शतक के बाद ट्वीट सबसे ज्यादा रिट्वीट करने वाला ट्वीट बन गया।

प्रशंसकों ने रोहित के वंदे मातरम के इस ट्वीट को काफी पसंद किया। विराट का प्रशंसकों को धन्यवाद देने वाला ट्वीट दूसरे नंबर पर और सचिन तेंदुलकर का ट्वीट तीसरे नंबर पर रहा।