अजमेर। पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान का राज्य स्तरीय समारोह शुक्रवार को अजमेर में आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि समारोह पटेल मैदान एवं इससे लगते आजाद पार्क में आयोजित होगा। योग दिवस के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम के नोडल विभाग आयुर्वेद निदेशालय ने प्रशिक्षित योग गुरुओं के माध्यम से योग प्रशिक्षण दिए जाने के बाद अब पटेल मैदान पर योग कराया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डा. रघु शर्मा होंगे।
उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, निजी एवं स्वयं सेवी संगठन भी योग दिवस के सफल आयोजन के लिए सक्रिय है। कार्यक्रम का आयोजन सुबह छह से आठ बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय की निदेशक डा. स्नेहलता पंवार योग दिवस की थीम ‘योगा फोर हार्ट केयर’ घोषित कर चुंकी है जबकि आयुष मंत्रालय द्वारा योग के लिए प्रोटोकॉल थीम ‘क्लायमेट एक्शन’ रखा गया है। कार्यक्रम में राजस्थान आयुर्वेद विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमन्त गेरा भी उपस्थित रहेंगे।