भीलवाड़ा राजस्थान का एक जिला जो की एक पिछड़ा जिला है यहां की प्रशासनिक व्यवस्था बहुत ही सुस्त है जिसके चलते यहां सड़के बेहाल है लोग पानी को तरसते है क्योंकि इसका प्रबंध अभी तक नहीं किया गया है स्वछता के स्तर से देखा जाए तो यह राजस्थान के सबसे गंदगी बाले शहरों में सुमार है।
अस्पतालों की हालत तो इतनी बदहाल है कि ये अस्पताल कम खंडर अधिक धिकते है जिनमें न तो कई आधुनिक उपकरण है और न ही मरीज के लिए रहने की व्यवस्था जिसके चलते यह जिला बीमार लोगो के लिए मौत का जिला बन गया है अधिकतर घरों में अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं है।
इसके अलवा बलात्कार जैसी घटनाएं भी बढ़ गई है जिसके कारण महिलाए असुरक्षित महसूस करती है किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब है सिंचाई का प्रबंध न होने के कारण फसल नहीं हो पाती है और यदि हो भी जाती है तो किसानों को उसका उचित मुआवजा नहीं मिलता जिसके कारण यहां किसान आत्महत्या की ओर बढ़े हैं। ये सब लाचार प्रशासन की देन है जो कि जनसुनवाई को समय की बरबादी मान रहा है और इस जिले को हर तरह से पिछड़ा बना दिया गया है।
शुभम् शर्मा Email द्वारा