श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में एक निजी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल की छात्रा द्वारा रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या करने के बहुचर्चित मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अग्रवाल समाज द्वारा आज सादुलशहर कस्बा बंद रहा।
अग्रवाल समाज के आह्वान पर कस्बे के बाजार दोपहर तक बंद रहे। इस दौरान दुर्गा मंदिर में एक बैठक हुई जिसमें सभी ने अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। बैठक में वक्ताओं का कहना है कि हॉस्टल में रहने वाले सभी विद्यार्थियों से तथा हॉस्टल प्रबंघन से मामले के संबंध में पुछताछ की जानी चाहिए।
बैठक में सादुलशहर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़, भाजयुमो नेता गुरवीरसिंह बराड़ की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ मार्ग पर एस एन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के हॉस्टल में रहकर आरएसएलडीसी प्रोजेक्ट के तहत डायलिसिस टेक्निशियन का ऑल जॉब ट्रेनिंग कोर्स कर रही कुसुम अग्रवाल (22) निवासी सादुलशहर ने गत 18 जून को श्रीगंगानगर से अबोहर जाते समय अबोहर से पहले किलियांवाली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस को कुसुम के बैग में सुसाइड नोट और मोबाइल फोन मिला। सुसाइड नोट में उसने कॉलेज के हॉस्टल में प्रबंधकों द्वारा खाने की व्यवस्था सहित विभिन्न अव्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए अपनी मौत के लिए आरएसएलडीसी प्रोजेक्ट के प्रभारी गौरव सेठी तथा दो विद्यार्थियों अजय एव मनप्रीत कौर को जिम्मेवार ठहराया। सुसाइड नोट और मोबाइल फोन में मिली एक रिकॉर्डिंग क्लिप के आधार पर जीआरपी थाना अबोहर ने कुसुम को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
इधर, रेलवे पुलिस का कहना है कि यह मामला दूसरे राज्य से संबंधित होने के कारण इसकी जांच पड़ताल में कुछ अड़चन आ रही है। रेलवे पुलिस ने श्रीगंगानगर में कॉलेज में आकर नामजद अभियुक्तों तथा सुसाइड नोट में उल्लेखित अन्य व्यक्तियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर जुटाए हैं। जीआरपी का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों से वारंट जारी करवाकर के गिरफ्तारी प्रयास किए जाएंगे।