Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पीटीईटी 2019 में आर्थिक पिछड़ा वर्ग को मिलेगा आरक्षण का लाभ - Sabguru News
होम Career पीटीईटी 2019 में आर्थिक पिछड़ा वर्ग को मिलेगा आरक्षण का लाभ

पीटीईटी 2019 में आर्थिक पिछड़ा वर्ग को मिलेगा आरक्षण का लाभ

0
पीटीईटी 2019 में आर्थिक पिछड़ा वर्ग को मिलेगा आरक्षण का लाभ
PTET 2019 mein aarthik pichda varg ko milega aarakshan ka labh
PTET 2019 mein aarthik pichda varg ko milega aarakshan ka labh
PTET 2019 mein aarthik pichda varg ko milega aarakshan ka labh

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा PTET एवं बीए.बीएड./बीएससी बीएड. परीक्षा-2019 में आर्थिक पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान लागू कर दिए हैं।राजस्थान राज्य में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को बता दें कि राजस्थान पीटीईटी वर्ष 2019 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 मई 2019 रविवार को किया गया था।

राजस्थान पीटीईटी के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.ptet2019.in पर 30 मई 2019 को जारी कर दिए गए है।

समन्वयक पीटीईटी-2019 डाॅ. एन. के. व्यास ने सूचित किया कि राज्य सरकार द्वारा इस सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया में आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु 10 प्रतिषतअति पिछड़ा वर्ग (MBC) हेतु 5 प्रतिषत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जो वर्त मान आवंटित सीटों मे ही होगा।

इनकम तथा एसेटस सर्टिफिकेट जारी करने की प्रकिया सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा निर्धारित प्रकिया के अनुसार होगी।