भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi Beard Trimmer को लॉन्च किया है। Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन के अनुसार Xiaomi ने इस प्रोडक्ट को भारत में डिज़ाइन किया है। इसका मतलब यह है कि यह दुनिया भर में किसी अन्य बाजार में उपलब्ध नहीं है।
इलेक्ट्रॉनिक Mi Beard Trimmer के फीचर्स की बात करें तो इसमें 40 तरह की लंबाई वाले दाढ़ी को बनाने की सेटिंग्स दी गई है। इसके ब्लेड को शॉर्प करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें सेल्फ शॉर्पनिंग फीचर दिया गया है।
Mi Beard Trimmer IPX7 वाटरप्रुफ फीचर से लैस है। यानी की पानी गिरने के बाद भी यह ट्रिमर खराब नहीं होता है। एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 90 मिनट तक चलती है। इस ट्रिमर की सबसे खास बात यह है कि इसे आप अपन पावर बैंक से भी चार्ज कर सकते हैं।
इच्छुक खरीदार Mi.com पर ट्रिमर को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
Xiaomi ने Mi Beard Trimmer की कीमत 1,199 रुपये रखी है।