Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC World Cup 2019 : David Warner to be father again-World Cup : तीसरी बार पिता बनने वाले हैं डेविड वार्नर - Sabguru News
होम Sports Cricket World Cup : तीसरी बार पिता बनने वाले हैं डेविड वार्नर

World Cup : तीसरी बार पिता बनने वाले हैं डेविड वार्नर

0
World Cup : तीसरी बार पिता बनने वाले हैं डेविड वार्नर

लंदन। आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर के पास विश्वकप में अपनी शानदार फार्म और टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए खुशी मनाने के अलावा एक और यादगार मौका जल्द आने वाला है।

बॉल टेम्परिंग और एक वर्ष के प्रतिबंध की निराशा के बाद मौजूदा विश्वकप में अपनी फार्म से टीम के मुख्य स्कोरर बन गए वार्नर की पत्नी रविवार को उनके तीसरे बच्चे को जन्म देने वालीं हैं। आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी और एक दिन बाद वार्नर की पत्नी कैंडिस तीसरी बेटी को जन्म देंगी।

कीवी टीम के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम का जो भी परिणाम हो, वार्नर के पास निश्चित ही मौजूदा विश्वकप में जश्न मनाने का एक बड़ा मौका आने वाला है। माना जा रहा है कि वार्नर इस दौरान अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे और मैनचेस्टर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में वापिस टीम से जुड़ जाएंगे।

वार्नर ने तीसरी बार पिता बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं और मुझसे अब इंतजार नहीं हो रहा है। मेरी पत्नी के लिये भी यह कुछ राहत भरा होगा। काफी लंबा समय हो गया है जब वह भी इस प्रक्रिया से गुज़र रही हैं। ऐसे में आखिरी दिन काफी मुश्किल भरे होते हैं लेकिन एक परिवार के तौर पर हम काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पिता बनना बहुत अच्छा लगता है, मेरी पत्नी बहुत समर्थन करतीं हैं, मेरा एक बढ़िया परिवार है। मेरी टीम के सभी लोग भी इस अहम मौके पर मेरे परिवार के साथ खड़े हैं। लेकिन मेरी प्त्नी बहुत समझदार हैं और क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है तथा आस्ट्रेलिया के लिए मैच जीतना ही मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

वार्नर ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य रहा कि इस बच्चे से पहले दो बार मेरी पत्नी के गर्भपात हो गए, नहीं तो अब तक हमारा एक बच्चा होता। लेकिन अब हम आगे की सोच रहे हैं और मेरा बच्चा आने वाला है लेकिन मेरा ध्यान फिलहाल क्रिकेट पर लगा हुआ है। मेरी प्राथमिकता अभी क्रिकेट ही है।