Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC world cup 2019 : Dhoni is a legend of the game says Virat KohliWorld Cup : धोनी महान बल्लेबाज, उन्हें कुछ बताने की जरुरत नहीं है : विराट कोहली - Sabguru News
होम Sports Cricket World Cup : धोनी महान बल्लेबाज, उन्हें कुछ बताने की जरुरत नहीं है : विराट कोहली

World Cup : धोनी महान बल्लेबाज, उन्हें कुछ बताने की जरुरत नहीं है : विराट कोहली

0
World Cup : धोनी महान बल्लेबाज, उन्हें कुछ बताने की जरुरत नहीं है : विराट कोहली
ICC world cup 2019 : Dhoni is a legend of the game says Virat Kohli
ICC world cup 2019 : Dhoni is a legend of the game says Virat Kohli

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज को आईसीसी विश्वकप मुकाबले में 125 रन से शिकस्त देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि वह महान बल्लेबाज हैं और उन्हें कुछ समझाने की जरुरत नहीं है।

भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी राह आसान कर ली है जबकि विंडीज का इस हार के साथ विश्वकप में सफर अब खत्म हो चुका है। मैच में 72 रन बनाने वाले विराट को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

विराट ने मैच में नाबाद 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले धोनी के लिए कहा कि धोनी को पता है कि मध्यक्रम में उनकी भूमिका क्या है और वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं। जब उनका दिन खराब होता है और वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं तो लोग उनके लिए भला बुरा कहते हैं। लेकिन टीम हमेशा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं।

भारतीय कप्तान ने कहा कि धोनी की खासियत है कि जब भी टीम को 15-20 अतिरिक्त रनों की जरुरत होती है वह हमेशा उसे बनाने में सफल रहते हैं। उनका अनुभव अधिकतर टीम के काम आता है। हमारे पास टीम में कुछ ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी हैं जो अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं। धोनी में क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है वह इस खेल को बखूबी समझते हैं।

उन्होंने कहा कि धोनी महान खिलाड़ी है और टीम को यह बात अच्छे से मालूम है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह अपना खेल ऐसे ही जारी रखें। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में हालात वैसे नहीं रहे जैसा हमने सोचा था। दोनों ही मैच में बड़े स्कोर नहीं बन पाए थे। हमें पता था कि 260 रन इस विकेट पर अच्छा स्कोर होगा।

विराट ने कहा कि बड़े स्कोर नहीं बनाने के बावजूद हमने मुकाबले को जीता है। मैच में स्थिरता मेरे लिए काफी मायने रखती है। किसी भी मुकाबले में स्थिरता काफी जरुरी होती है। मैच में कुछ भी असंभव नहीं है और मुझे लगता है कि टीम किसी भी परिस्थति में मुकाबला जीतने का दम रखती है।

उन्होंने कहा कि हम वनडे में नंबर एक टीम बन गए हैं। हमने कुछ दिनों से अच्छा खेल खेला है और हम अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं। पिछले दो मुकाबलों में हमारी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है लेकिन हमने फिर भी जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश की जिसमें हम सफल हुए हैं। मैं अपने प्रदर्शन से भी संतुष्ट हूं। इस मैच में एक समय टीम काफी कमजोर स्थिति में थी लेकिन 268 का स्कोर बनाना अच्छा रहा।

कप्तान ने कहा कि पिछले मुकाबले में हम सधी हुई बल्लेबाजी कर पाने में विफल रहे थे और जल्दी ही अपने दो विकेट गंवा बैठे थे लेकिन हमने विंडीज के खिलाफ मुकाबले में इसे सुधारा है। हार्दिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और धोनी ने हमारी पारी का शानदार तरीके से अंत किया। जब यह दोनों बल्लेबाज इस तरह से प्रदर्शन करेंगे तो हम एक मजबूत स्कोर बना सकते हैं। 268 रन का स्कोर अच्छा था जिसने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और उन्हें लक्ष्य हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

विराट ने कहा कि मुझे किसी भी बल्लेबाज को बताने की जरुरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है। उन्हें अपने खेल और पिच के हिसाब से खुद बल्लेबाजी करनी है। यह मेरे खेल की नीति का एक हिस्सा है। मैं खुद अपने हिसाब से खेलता हूं। दोनों मुकाबलों में पिच जटिल थी लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और आगे के मुकाबलों में ऐसे ही खेल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं।