इंदौर। भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय को कल भोपाल की विशेष अदालत से जमानत का लाभ मिलने के बाद आज जिला जेल से रिहा कर दिया गया।
आकाश विजयवर्गीय को जेल से रिहा कराने इंदौर दो से विधायक रमेश मेंदोला लेने पहुंचे थे। आकाश जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा वे जनसेवा जारी रखेंगे। आकाश को 26 जून को महात्मा गांधी रोड थाना पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
आकाश पर आरोप है कि उन्होंने एक जर्जर मकान तोड़ने के गए निगम के अमले को बल पूर्वक काम करने से रोका है। बुधवार से ही आकाश इंदौर की जिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में थे। कल भोपाल के विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने उनका जमानत आवेदन मंजूर किया था। जिसके फलस्वरूप उन्हें आज रिहा कर दिया गया।