मानसून | मानसून ने मंगलवार दोपहर राजस्थान में दस्तक दे दी है। अगले दो-तीन दिन में मानसून उत्तर भारत के मुख्य राज्यों जिनमे राजस्थान, दिल्ली, पंजाब जैसे राज्य शामिल है उनमें मूसलाधार बारिश होने के संकेत दे दिए है ।
भारतीय मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक नरेश के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में अगले दो दिनों में मानसून की झमाझम बारिश होने वाली है। उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी अगले दो दिन में मानसून की अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने मुंबई समेत चार राज्यों में लगातार बारिश होने की संभावना जताई हैं।
दूसरी तरफ उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर इलाके में अब भी लोगों को राहत की बूंदों का इंतजार है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य अब भी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। 7 जुलाई तक मुंबई, ओडिशा, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में लगातार बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग के द्वारा लगाया जाए रहा है।
मानसून राजस्थान तक पहुंच चुका है और अगले दो-तीन दिन में इसके यूपी-दिल्ली समेत शेष भारत के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंचने की उम्मीद है। Cyclone Fani के महीनो के बाद ओडिशा फिर से बारिश का दौर चल पड़ा है और काफी अच्छी बारिश ओडिशा को भीगा चुकी है।
सूत्रों की माने तो अगले 36 से 48 घंटो में ओडिशा में बारिश और तेज़ होने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह तक अजमेर में 25 मिलीमीटर, पिलानी में 15.3 मिलीमीटर और डबोक में 13.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं कई स्थानों पर पांच मिलीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में हल्की बारिश हुई जहां दोपहर में वैसे बहुत गर्मी एवं उमस रह रही है।