Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Worldcup kaise khela jata hai? - Sabguru News
होम Sports Cricket क्रिकेट विश्वकप खेला कैसे जाता हैं?

क्रिकेट विश्वकप खेला कैसे जाता हैं?

0
क्रिकेट विश्वकप खेला कैसे जाता हैं?
Cricket WorldCup
Cricket WorldCup

प्रस्तावना

जैसा की हम जानते क्रिकेट एक खुले जगह पर खेला जाने वाला खेल है इसी से जुड़ी एक प्रतियोगिता में विश्वभर की टीमें इसमें हिस्सा लेती है, जिसे हम वर्ल्डकप के नाम से जानते है।

क्रिकेट वर्ल्डकप

इनमे भारत ,पकिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया ,न्यूज़ीलैण्ड और भी बहुत टीमें ये प्रतियोगिता खेलती है और उसे जीतने का प्रयास करती है,ये दो टीमों के मध्य खेला जाता है जिसमें 11-11 खिलाड़ी होते हैइसे एक 22 गज के लंबे आयताकार पिच के मैदान के एक केन्द्र में खेला जाता है बल्लेबाजी करने के दौरान इसका इस्तेमाल बल्लेबाज रन लेने के लिये करता है और पारी के रुप में रन प्राप्त करने की कोशिश करता है।

दोनों टीमों में से एक टीम गेंदबाजी और दूसरी टीम बल्लेबाजी करती है। बल्लेबाज का विकेट लेने के लिये गेंदबाज गेंद को बल्ले से दूर फेंकने का प्रयास करता है। एक बल्लेबाज़ तब तक बल्ले बाज़ी करता है जब तक वो कोई गलती करके आउट न हो जाए। जो कोई भी टीम बैटिंग शुरु करती है वो तब तक बैटिंग करती है जब तक कि उसके 10 बल्लेबाज़ आउट न हो जाए या 6 बॉल के 50 ओवर के निश्चित संख्या पूरी न हो जाए।

निष्कर्ष

इस खेल में जो दो टीमें बाकी बची हुई टीमों को पछाड़कर अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुँचती है वही बाद में फ़ाइनल मैच खेलती है, उनमे से जो विजेता बनता है उससे बहुत बड़ी इनामी राशि और एक सोने की ट्रॉफी प्रदान की जाती है।