Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Top Real essay on indian rivers in hindi 2019 - Sabguru News
होम Headlines भारत की नदियों को ख़त्म करने का जिम्मेदार कौन

भारत की नदियों को ख़त्म करने का जिम्मेदार कौन

0
भारत की नदियों को ख़त्म करने का जिम्मेदार कौन
At least 40 feared drowned as boat capsizes in Godavari river
at least 30 feared drowned as boat capsizes in ganga river in Bijnor
essay on indian rivers in hindi

भारत भूमि जी की नदियों के आधार पर पहचानी जाती है क्या अब यह पहचान धुंधली होती जा रही है क्योंकि भारत की प्रमुख नदियां प्रदूषण के कारण अपवित्र हो चुकी है जिसका कारण अकसर गंदे जल के नदियों में प्रवाहित होने को माना जाता है पर यह जल नदियों में खुद प्रवाहित होता है पर इसको दूषित हम लोगो के द्वारा ही किया जाता है आखिर हम लोग ऐसा क्यों होने देते हैं सरकार के द्वारा अरबों रुपए नदियों को स्वच्छ बनाने के संदर्भ में खर्च किए जा चुके है पर फिर भी ये स्वच्छ नहीं हो पाती इसके कारण अनेक है।

जिनमें प्रमुख हैं धार्मिक महोत्सव के दौरान लाखो की संख्या मे लोगो का स्नना हेतु जाना और वहां गंदगी फैलाकर आना क्या इतनी जनसंख्या को सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा ता ताकि नदियों मे इतना प्रदूषण न हो शहरी नालो और कारखानों का भी इसमें सबसे बड़ा हाथ है जिनपर काबू करना जैसे बाड़ को काबू में न कर पाना और तबाही होना है और ऐसा अक्सर होता भी है जब भयंकर बारिश होती है और शहरों की सड़के गंदे पानी से भर जाती है एवं नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है।

सरकार के द्वारा इन नालो मे जाने वाले पानी को संयंत्रों के द्वारा केवल चालीस प्रतिशत तक ही फिल्टर किया जाता है जिसके कारण नदियों का जल स्वच्छ नहीं रहता है आखिर कब तक नदियां इसी तरह दूषित रहेगी क्या सरकार के पास कोई आधुनिक तकनीक नहीं है जिससे इन्हें दूषित होने से बचाया जा सके और ये अन्य देशों की तरह स्वच्छ हो सके ।

शुभम शर्मा (स्वतंत्र टिपपणीकार)