थोटूकुड़ी। दक्षिण तमिलनाडु के थोटूकुडी जिले में गुरुवार तड़के अज्ञात लोगों ने बेदर्दी से एक दंपती की हत्या कर दी। ये दोनों अनुसूचित जाति के दो अलग समूहों से थे और दोनों ने घरवालों की मर्जी बगैर शादी की थी।
पुलिस अधीक्षक अरुण बालागोपालन ने पत्रकारों को बताया कि नमक बनाने के काम से जुड़े टी सोलारीराज (24) ने अपनी सहयोगी ए जोति (24) के साथ शादी कर ली थी। लड़की के माता-पिता इस विवाह के खिलाफ थे और उन्होंने तीन माह पहले प्रेम विवाह कर लिया था।
ये दोनों विलाथीकुलम के नजदीक पेरियार नगर में रह रहे थे और आज तड़के अज्ञात बदमाशाें ने सोते समय इन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में जोति की कलाई कट गयी और दोनों के सिर, चेहरे, छाती तथा गर्दन पर अनेक घाव थे।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना का पता सुबह उस समय लगा जब साेलारीराज की मां दोनों को देखने घर आईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है इस घटना के पीछे जोति के घरवालों का हाथ हो सकता है। कलाथुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।