पटना। मानहानि के एक मामले में बिहार की राजधानी पटना स्थित व्यवहार न्यायालय पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैसे ही कोर्ट रूम में प्रवेश किया वहां मौजूद वकीलों ने कहा वेलकम टू पटना और जवाब में वह भी जोर से बोले थैंक्यू।
सांसदों एवं विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायालय के न्यायाधीश कुमार गुंजन की अदालत में गांधी दोपहर एक बजकर 50 मिनट में प्रवेश कर गए। चारो ओर से विशेष सुरक्षा गार्ड के जवानों से घिरे गांधी कोर्ट रूम पहुंचे, जहां एसपीजी ने उन्हें अपने घेरे में रखा। यह समय अदालत के भोजनावकाश का था। कोर्ट रूम वकीलों से खचाखच भरा हुआ था और सभी गांधी की एक झलक पाने को बेताब थे।
गांधी ने जैसे ही कोर्ट रूम में प्रवेश किया वैसे ही वहां मौजूद पटना व्यवहार न्यायालय के वकीलों ने जोर से आवाज लगाई, वेलकम टू पटना राहुल जी। इस पर गांधी ने भी पलटकर कहा, थैंक्यू। इसके बाद वह कोर्ट रूम में जाकर अपनी जगह पर खड़े हो गए।
इसके बाद लगभग दो बजे विशेष न्यायाधीश गुंजन कोर्ट रूम में आए और अदालत की कार्यवाही शुरू हुई। कार्यवाही पूरी होने तक गांधी अदालत में मौजूद रहे। न्यायाधीश के सवालों का जवाब दिया और फिर एसपीजी सुरक्षा घेरे के बीच वापस लौट गए।
राहुल गांधी ने पटना की कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, जमानत पर छूटे