हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बघौली क्षेत्र में रविवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ-हरदोई रेलमार्ग पर बघौली स्टेशन के पास सुबह प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि ग्राम बरौली निवासी रियाज (20) का पड़ोस के ग्राम तेरवा निवासी प्रीति पाल (19) वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग समुदाय के थे इसलिए परिवार वालो को इस सम्बन्ध से एतराज था।
उन्होने बताया कि रविवार की सुबह प्रीति ने रियाज को सूचना देकर अपनी जीवन लीला खत्म करने का निर्णय ले लिया। लड़की की सूचना पाकर प्रेमी भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वहां पर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
लड़की की मौके पर मौत हो गई जबकि लड़के को घायल अवस्था में कछौना के सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा गया जहा पर उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
हरदोई में सड़क हादसे में दो मरे, तीन घायल
हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमे सवार दो लाेगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शाहाबाद तिराहे से चंद मीटर के फासले पर भैस्टा पुल के पास शनिवार देर रात हरदोई की ओर आ रही एक तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में कार सवार अनूप और सुशील की मौके पर मौत हो गई जबकि राजेश, पवन और गोलू घायल हो गए। मृतक कन्नौज जिले के ग्राम रूसा के रहने वाले थे और कन्नौज जिले के नसीरपुर के राजीव कश्यप की बरात में पिहानी कोतवाली के एक गांव में जा रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।