Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अंडर-19 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं विराट कोहली और केन विलियम्सन - Sabguru News
होम Sports Cricket अंडर-19 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं विराट कोहली और केन विलियम्सन

अंडर-19 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं विराट कोहली और केन विलियम्सन

0
अंडर-19 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं विराट कोहली और केन विलियम्सन

मैनचेस्टर। आईसीसी विश्वकप के सेेमीफाइनल में भिड़ने जा रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अब से 11 साल पहले 2008 में अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं।

विराट और विलियम्सन अंडर-19 विश्वकप में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे और यह बहुत ही दिलचस्प है कि दुनिया के यह दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अब आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में भी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं।

विराट की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम में न्यूजीलैंड को नौ गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर खिताब पर भी कब्जा किया था।

मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेले इस विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की पारी में कप्तान विलियम्सन ने 80 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली।

यह भी दिलचस्प है कि विलियम्सन को विराट ने अपनी गेंदबाजी पर स्टंप कराया था। विराट ने इस मैच में सात ओवर की गेंदबाजी में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 43 ओवर में 191 रन का लक्ष्य मिला और भारत ने 41.3 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट ने 53 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। विराट का कैच विलियम्सन ने ही लपका। विराट को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

विराट और विलियम्सन 11 साल बाद आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होने जा रहे हैं और दोनों ही खिलाड़ियों पर अपनी टीमों को फाइनल में ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी।
इस विश्वकप में विलियम्सन ने अबतक आठ मैचों में 481 रन और विराट ने आठ मैचों में 442 रन बनाए हैं। विलियम्सन दो शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं और विराट के बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं।

विलियम्सन ने अपना वनडे पर्दापण भारत के खिलाफ दांबुला में 10 अगस्त 2010 को किया था जबकि विराट ने अपना वनडे पर्दापण 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ किया था।

विराट नेे अपने करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 मैचों में 1302 रन बनाए हैं जिनमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। विलियम्सन ने भारत के खिलाफ 23 मैचों में 895 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।