इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान शहर में गुरुवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गयी और 67 अन्य घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक लाहौर से क्वेटा जा रही यात्री ट्रेन ‘अकबर एक्सप्रेस’ पंजाब प्रांत के रहीम यार खान शहर में वाल्हार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना के कारण अकबर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तथा 11 बच्चों समेत 67 अन्य घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराना शुरू कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक कई घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इस हादसे में यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद प्रभावित लाइन पर रेल यातायात बाधित है। इस बीच पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने इस हादसे को लापरवाही का नतीजा बताया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।