नई दिल्ली | रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (RRB JE) के पदों पर हुई परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है । इसके साथ RRB ने इन प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्शीट भी जारी कर दी है । इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड (RRB JE Answer Key) कर सकते हैं । आंसर की देखने के बाद अगर किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है तो 14 जुलाई तक आप अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं । इसके लिए आपको 50 रुपए फीस देनी होगी ।
कैसे डाउनलोड करें RRB JE की आंसर की यहां करें चेक-
- सबसे पहले आपको अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके बाद Click here for Viewing of Question Paper, Response and Key and Raising of Objections if any to Questions, Options or Keys पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद दिए गए ऑप्शन में अपना रोल नंबर और DOB लिखकर सबमिट करें ।
- इसके बाद आपकी परीक्षा की आंसर की, क्वेशचन पेपर और रिस्पॉन्स शीट आ जाएगी जिसे आप डाउन लोड भी कर सकते हैं ।