Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RRB JE 2019 exam answer key released - Sabguru News
होम Career RRB JE 2019 रेलवे जूनियर इंजीनियर पदों पर हुई परीक्षा की आंसर की जारी

RRB JE 2019 रेलवे जूनियर इंजीनियर पदों पर हुई परीक्षा की आंसर की जारी

0
RRB JE 2019 रेलवे जूनियर इंजीनियर पदों पर हुई परीक्षा की आंसर की जारी
Tips and Tricks for Preparing Railways Recruitment Board Exam
RRB JE 2019 Answer Key
RRB JE 2019 Answer Key

नई दिल्ली | रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (RRB JE) के पदों पर हुई परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है । इसके साथ RRB ने इन प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्शीट भी जारी कर दी है । इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड (RRB JE Answer Key) कर सकते हैं । आंसर की देखने के बाद अगर किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है तो 14 जुलाई तक आप अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं । इसके लिए आपको 50 रुपए फीस देनी होगी ।

कैसे डाउनलोड करें RRB JE की आंसर की यहां करें चेक-

  1. सबसे पहले आपको अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाना होगा
  2. इसके बाद Click here for Viewing of Question Paper, Response and Key and Raising of Objections if any to Questions, Options or Keys पर क्लिक करना होगा ।
  3. इसके बाद दिए गए ऑप्शन में अपना रोल नंबर और DOB लिखकर सबमिट करें ।
  4. इसके बाद आपकी परीक्षा की आंसर की, क्वेशचन पेपर और रिस्पॉन्स शीट आ जाएगी जिसे आप डाउन लोड भी कर सकते हैं ।