लॉस एंजेलिस। वैनकुवर से सिडनी जा रहे एयर कनाडा की उड़ान बोइंग 777-200 विमान को गड़बड़ी के कारण होनोलुलु के हवाई अड्डे पर उतारा गया, 35 यात्री घायल।
अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 35 यात्री घायल हुए हैं विमान के उतरने के बाद नौ लोगों को अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उनमें से कई यात्रियों सिर और गर्दन में चोटें आईं।
अमरीका के विमानन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने कहा कि उड़ान के दौरान विमान ने गड़बड़ी की सूचना दी। जिसके बाद उसे होनोलुलु हवाई अड्डे पर उतारा गया। उन्होंने बताया कि चिकित्साकर्मियों को विमान के दरवाजे के पास पहुंचने के लिए कहा गया। विमान में सवार
यात्रियों ने बताया कि कई लोग विमान की छत से टकराने के बाद नीचे गिरने से घायल हो गए।
एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्जपैट्रिक के अनुसार कनाडा एयर का 269 यात्रियों और 15 चालक दल के सदस्यों को वैंकूवर से सिडनी जा रहे बोइंग 777-200 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे होनोलूलू के हवाई अड्डे पर उतारा गया।