जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज भरतपुर जिले के कुम्हेर क्षेत्र में योग कर रहे छह लोगों को कुचल देने का मामला उठा।
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शून्यकाल में यह मामला उठाया। राठौड़ ने कहा कि एक शादी में दी गई कार ने गुरुवार सुबह कुम्हेर क्षेत्र में सड़क किनारे योग कर रहे लोगों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि कार दुल्हन का भाई चला रहा था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में चालक कल छूट भी जायेगा लेकिन ऐसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए और इसके लिए ऐसे मामलों में चालक का लाईसेंस निलम्बित किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह कुम्हेर क्षेत्र में धनवाड़ा रोड पर सिरसई गांव के पास सड़क किनारे योग कर रहे लोगों को तेज गति से आई कार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। यह कार एक शादी समारोह में दूल्हे को दी गई थी।