दुनिया में एक से बढ़कर एक कई दिमागदार आदमी देखे होंगे, कई हैकर्स ने दुनिया में जबरदस्त नाम कमाया हैं, आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े हैकर्स से मिलआना चाहेंगे जिन्होंने नासा की नींद हराम कर दी थी। दुनिया में कई हैकर्स देखने को मिल जाएंगे लेकिन एक ऐसा हैकर भी था जिसने बड़ी बड़ी कम्पनियो को फैल कर दिया और नासा के भी होश उड़ा दिए थे।
नासा दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस स्टेशन हैं,दुनिया भर में यह तकनिकी काम के लिए जाना जाता हैं, नासा ने इस हैकर के डर की वजह से 21 दिन तक अपना कारोबार बंद कर दिया था, नासा की टेक्नोलॉजी का भी तोड़ इस महान हैकर जोनाथन जैम्स ने निकाल लिया था। Jonathan James जिसे की इसके alias नाम c0mrade के नाम से ज्यादा जाना जाता था ।
जोनाथन जैम्स ने US department की Defense Threat Reduction Agency को hack कर लिया था।जोनाथन जैम्स को अमेरिका के इतिहास में सबसे खतरनाक हैकर माना जाता है बताया गया कि जोनाथन जल्द ही अमेरिका की सरकार के डाटा बेस तक जाकर वहां से नासा का नेटवर्क हैक कर लिया था और अंतरिक्ष ऑपरेशन की सारी जानकारी निकाल ली थी।
नासा ने इस वजह से तीन हफ्ते के लिए अपना नेटवर्क बंद कर लिया था , जोनाथन जैम्स पर कई आरोप लगे उससे दुखी होकर 2008 में suicide कर लिया ,जोनाथन जैम्स जितना तगड़ा हैकर कोई नहीं बन पाया हैं।