जयपुर | राजस्थान में उद्योग विभाग द्वारा आगामी 26 जुलाई से तीज लहरिया उत्सव का आयोजन ओढ़नी-लहरिया थीम पर किया जाएगा।
उद्योग विभाग के आयुक्त डॉ.कृष्णा कांत पाठक ने आज यहां बताया कि पांच दिवसीय लहरिया उत्सव राज्य के परंपरागत शिल्प के संरक्षण और संवद्र्धन के लिए विभाग ने पहल की है और महिलाओं के परंपरागत उत्सव सिंजारा को कुछ अलग एवं खास बनाने के लिए तीज लहरिया उत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि तीज लहरिया उत्सव को आकर्षक एवं बहुआयामी बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लहरिया के विविध रुपों के प्रदर्शन और बिक्री की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए बुनकर संघ, हथकरघा विकास निगम, रुडा, राजसिको आदि को जोड़ने के साथ ही बुटिक संचालको व इच्छुक सहभागियों की भागीदारी के लिए उद्यम प्रोत्साहन संस्थान उद्योग विभाग में सीधे या ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं।
डॉ. पाठक ने बताया कि तीज लहरिया उत्सव में लहरिया के विविध रुपों के साथ ही मोठड़ी, बांधनी आदि साड़ियां, लहरिया सूट, दुपट्टे सहित अन्य परिधान उपलब्ध होंगे। पुरुषों के लहरियां साफे सहित अन्य परिधान भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही इस उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।