Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sachin Tendulkar gets Inducted for ICC Cricket 'Hall of Fame' - Sabguru News
होम Sports Cricket सचिन तेंदुलकर को मिली ICC क्रिकेट के ‘हॉल ऑफ़ फेम’ में जग़ह

सचिन तेंदुलकर को मिली ICC क्रिकेट के ‘हॉल ऑफ़ फेम’ में जग़ह

0
सचिन तेंदुलकर को मिली ICC क्रिकेट के ‘हॉल ऑफ़ फेम’ में जग़ह
Sachin Tendulkar inducted into ICC Hall of Fame 2019
Sachin Tendulkar inducted into ICC Hall of Fame 2019
Sachin Tendulkar gets Inducted for ICC Cricket ‘Hall of Fame’ 2019

आईसीसी/ICC | सचिन तेंदुलकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड के साथ आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए। 46 वर्षीय सचिन लिस्ट में शामिल होने वाले छठे भारतीय हैं। 2018 में उनसे पहले राहुल द्रविड़ को लिस्ट में जगह मिली थी। इस मौके पर सचिन ने कहा– ये मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। सचिन के नाम टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज और दो बार विश्वकप विजेता कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी यह सम्मान दिया गया।

क्या है ICC/आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम:-

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम ऐसा समूह या सूची है जिसका उद्देश्य क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है। यह समूह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी/ICC) ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया गया है। शुरुआती दौर में इसमें 55 खिलाड़ी शामिल थे।

आईसीसी के इस अवॉर्ड्स समारोह के दौरान हर साल नए सदस्यों को इसमें शामिल किया जाता है। आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की शुरूआती सूची में डब्ल्यू जी ग्रेस, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। अन्य देशों के खिलाड़ियों की तुलना में हॉल ऑफ फेम में अंग्रेज खिलाड़ियों की संख्या अधिक है।