जालोर | रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर शुक्रवार को रोजगार कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमे 77 बेरोजगार आशार्थी लाभान्वित हुए।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रबन्धक राधेश्याम वैष्णव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मिश्रीमल गर्ग, श्रम कल्याण विभाग के निरीक्षक डूंगराराम एवं निजी क्षेत्र के नियोजक स्वतंत्र माइक्रोफाइनेन्स प्रा.लि. जालोर, जेएन मैनफोरस प्रा.लि.जयपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम जालोर द्वारा प्रारम्भिक चयन किया गया।
वही प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र जालोर एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जालोर द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण संबंधित जानकारी देकर बेरोजगार आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। शिविर में रोजगार के लिए 34 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन तथा 43 बेरोजगार आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया गया।