Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विराट कोहली को तीनों फार्मेट की कप्तानी, हार्दिक पांड्या को विश्राम - Sabguru News
होम Breaking विराट कोहली को तीनों फार्मेट की कप्तानी, हार्दिक पांड्या को विश्राम

विराट कोहली को तीनों फार्मेट की कप्तानी, हार्दिक पांड्या को विश्राम

0
विराट कोहली को तीनों फार्मेट की कप्तानी, हार्दिक पांड्या को विश्राम

मुंबई। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट और सीमित ओवरों की कप्तानी को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बांटने की अटकलों तथा सुझावों को सिरे से खारिज करते हुए विराट को वेस्ट इंडीज के आगामी दौरे के लिए तीनों फार्मेट में कप्तान नियुक्त किया है जबकि महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है और आलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस दौरे से पूरी तरह विश्राम दिया गया है।

भारत को अगस्त-सितम्बर में होने वाले वेस्ट इंडीज दौरे में तीन ट्वंटी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। ये दो टेस्ट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा वनडे और ट्वंटी-20 में उपकप्तान होंगे जबकि अजिंक्या रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे।

इस दौरे के लिए विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है जिन्होंने खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्ध घोषित कर दिया था। एक चौंकाने वाले फैसले में आलराउंडर हार्दिक पांड्या को विश्राम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीमित ओवरों से विश्राम दिया गया है।

भारत के इंग्लैंड में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल में बाहर हो जाने के बाद इस बात की अटकलें लग रही थी कि विराट और रोहित के बीच टेस्ट और सीमित ओवर की कप्तानी बांटी जा सकती है। इस बात की भी अटकलें थी कि विराट और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे में विश्राम दिया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने सिर्फ बुमराह को सीमित ओवरों से विश्राम दिया है जबकि टेस्ट सीरीज में वह खेलेंगे।

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वनडे और ट्वंटी-20 टीमों में जगह मिली है जबकि लेग स्पिनर राहुल चाहर को ट्वंटी-20 टीम में बुलाया गया है। मध्य क्रम के बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और मनीष पांडेय तथा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को वनडे टीम में वापस बुलाया गया है लेकिन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की टीम से छुट्टी हो गई है।

भारत के इंग्लैंड में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल में बाहर हो जाने के बाद इस बात की अटकलें लग रही थी कि विराट और रोहित के बीच टेस्ट और सीमित ओवर की कप्तानी बांटी जा सकती है। इस बात की भी अटकलें थी कि विराट और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे में विश्राम दिया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने सिर्फ बुमराह को सीमित ओवरों से विश्राम दिया है जबकि टेस्ट सीरीज में वह खेलेंगे।

विश्व कप में हाथ के अंगूठे में चोट लगाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद बाहर हुए ओपनर शिखर धवन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई है लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में नहीं रखा गया है।

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है और वह टेस्ट टीम में युवा ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर हैं। टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी लौटे हैं जिन्होंने दिसम्बर 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।

चयनकर्ताओं के अनुसार आल राउंडर हार्दिक पांड्या को इस दौरे से विश्राम दिया गया है। चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने इस दौरे के लिए रविवार को टीम की घोषणा की।

दो टेस्‍ट मैचों की टीम

विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्‍तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उपकप्‍तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्‍मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।

तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उपकप्‍तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।