Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
new plan in panchna bandh water supply - Sabguru News
होम Headlines आपसी सहमति से पांचना बांध के कमाण्ड क्षेत्र में पानी देने के प्रयास होंगे

आपसी सहमति से पांचना बांध के कमाण्ड क्षेत्र में पानी देने के प्रयास होंगे

0
आपसी सहमति से पांचना बांध के कमाण्ड क्षेत्र में पानी देने के प्रयास होंगे
new-plan-in-panchna-bandh-water-supply-min
new-plan-in-panchna-bandh-water-supply-min
new-plan-in-panchna-bandh-water-supply-min
आपसी सहमति से पांचना बांध के कमाण्ड क्षेत्र में पानी देने के प्रयास होंगे
- जल संसाधन मंत्री

जयपुर । जल संसाधन मंत्री श्री बुलाकी दास कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अच्छी वर्षा होने एवं पांचना बांध में पानी आने पर संघर्ष समिति के साथ आपसी सहमति बनाकर कमाण्ड क्षेत्र के किसानों को पानी देने का प्रयास किया जाएगा।

श्री कल्ला प्रश्नकाल में इस सम्बन्ध में विधायक की ओर से पूछे गऎ पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि गुडला संघर्ष समिति एवं सिंचाई हेतु कमाण्ड क्षेत्र के किसानों में आपसी सहमति नहीं होने के कारण पिछले कई वषोर्ं से सिंचाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि गुड़ला गांव में लिफ्ट से पानी देना पड़ता है लेकिन इस सम्बन्ध में किए जाने वाले कायोर्ं को दो ठेकेदार छोड़ चुके है और तीसरा ठेकेदार भी छोड़ने की स्थिति में है।

उन्होंने बताया कि कमाण्ड क्षेत्र में पानी देने के सम्बन्ध में विवाद होने एवं बांध में पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण पानी नहीं दिया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में संभागीय आयुक्त के साथ चर्चा कर एवं संघर्ष समिति के साथ सहमति बनाकर क्षेत्र के किसानों को पानी देने का प्रयास किया जाएगा।

इससे पहले विधायक श्री रामकेश मीना के मूल प्रश्न के जवाब में श्री कल्ला ने बताया कि पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 2100 मि. घन फीट हैं। उन्होंने विगत पांच वषोर्ं में बांध में पानी के भराव का विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि बांध का कुल सी.सी.ए. 9985 हैक्टेयर है तथा बांध के कमाण्ड क्षेत्र की नहरों में वर्ष 2006 से पानी नहीं छोड़ जा रहा है। वर्ष 2005 में बांध के निकट वर्ती किसानों की गुडला संघर्ष समिति द्वारा बांध से पानी नहीं छोडे जाने हेतु आंदोलन किया गया। तत्पश्चात बांध से सिंचाई हेतु कमाण्ड के किसानों एवं गुडला संघर्ष समिति में सहमति नहीं होने के कारण बांध से सिंचाई हेतु पानी तथा पेयजल के लिए पानी का आरक्षण नहीं होने से पानी नहीं छोड़ा गया।

श्री कल्ला ने विगत पांच वर्षो में नहरों की सफाई एवं मरम्मत पर व्यय की गई राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया गुडला संघर्ष समिति के प्रतिरोध एवं लगातार आंदोलन के कारण जल प्रवाहित नहीं होने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई का नियमों में प्रावधान नहीं होने से, कोई कारवाई किया जाना विचाराधीन नहीं है।