उत्तर प्रदेश | योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा, पप्पू यादव और संगीत सोम की सुरक्षा में की सभी सुरक्षा में कटौती की गई। वहीं बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की भी सुरक्षा में कमी की गई। इन नेताओं को केंद्रीय सूची से हटा दिया गया। इनके साथ अब सीआरपीएफ के जवान नहीं रहेंगे। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को मिलने वाली सीआरपीएफ की सुरक्षा हटा ली गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी के तहत मिली ब्लैक कैट सुरक्षा वापस ली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में सीआरपीएफ के तहत सुरक्षा प्राप्त वीआईपी लोगों की सुरक्षा की व्यापक समीक्षा की। इसके बाद फैसला लिया गया कि सपा अध्यक्ष को दी गई एनएसजी कवर वापस लिया जाए।
सूत्रों का यह भी कहना है कि अखिलेश के अलावा करीब दो दर्जन वीआईपी की सुरक्षा या तो वापस ली जाएगी या तो उनकी सुरक्षा में कटौती की जाएगी। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि अखिलेश यादव को मिली सुरक्षा पूरी तरह हटा दी जाएगी या उसमें कटौती की जाएगी।