भोपाल | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अशोकनगर में एक महिला के शव को शव वाहन के स्थान पर कचरा गाड़ी व डंपर में ले जाने की घटना पर दुखी होकर इसे इंसानियत व मानवता को तार-तार करने वाली घटना बताया है।
कमलनाथ ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसी घटना व चित्र दिल को झकझोर देते है। ऐसे मामले बर्दाश्त नही किये जा सकते है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अशोकनगर जिला अस्पताल का शव वाहन 15 जुलाई से खराब पड़ा है। एम्बुलेंस भी आठ महीने से गैराज में खड़ी है लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को पठार मोहल्ला निवासी पूजा पत्नी नरेन्द्र ओझा की मौत के बाद परिजनों ने शव वाहन के लिए फोन लगाया तो मौके पर नगर पालिका की कचरा भरने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंच गई। मजबूरी में परिजन कचरे की ट्रॉली में ही शव रखकर जिला अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में वह भी खराब हो गया। उसके बाद शव उतारकर डंपर में चढ़ाया गया, तब पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंच सका। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को किराए के वाहन से ले जाना पड़ा।