Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan will not only talk about Kashmir but also on PoK:- says Rajnath Singh - Sabguru News
होम World Asia News Parliament Live : पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर ही नहीं, PoK पर भी बात होगी:- राजनाथ सिंह

Parliament Live : पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर ही नहीं, PoK पर भी बात होगी:- राजनाथ सिंह

0
Parliament Live : पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर ही नहीं, PoK पर भी बात होगी:- राजनाथ सिंह
Pakistan will not only talk about Kashmir but also on PoK says Rajnath Singh
Pakistan will not only talk about Kashmir but also on PoK says Rajnath Singh
Pakistan will not only talk about Kashmir but also on PoK says Rajnath Singh

संसद | अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को लेकर संसद में हंगामा हो रहा है। विपक्ष मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री खुद आकर सदन में इस पर बयान दें, लेकिन सत्ता पक्ष कह रहा है कि जब विदेश मंत्री ने बयान दे दिया तो फिर प्रधानमंत्री को बयान देने की क्या जरूरत है। हालांकि विपक्ष राज्यसभा में अपनी मांग को लेकर अड़ा हुआ है। मंगलवार को इसी मांग को लेकर राज्यसभा से कांग्रेस की अगुवाई में पूरे विपक्ष ने वॉकआउट किया था। आज यानी बुधवार को इसको लेकर राजद के मनोज झा और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से बात की है। उनका कहना है जब प्रधानमंत्री सदन में है तो फिर उन्हें 1 मिनट में आकर यह बोलने में क्या एतराज है कि “ट्रंप ने झूठ बोला है।” हम उनके पद का सम्मान करते हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा की “कश्मीर मुद्दा हमारे लिए राष्ट्रीय स्वाभिमान का सवाल है। हम सब चीजों से समझौता कर सकते हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने ने ये भी कहा की “कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। ये सच है ट्रम्प और मोदी दोनों के बीच बात हुई थी लेकिन कश्मीर को लेकर कोई बात नहीं हुई। जब बात हुई थी वहां जयशंकर मौजूद थे। तीसरे पक्ष की जरूरत ही नहीं है।

लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी बोल रहे है। विपक्ष की मांग है कि ट्रम्प के बयान पर पीएम मोदी सदन में जवाब दें। चौधरी ने कहा कि ना तो कश्मीर को लेकर ट्रम्प ने अपने बयान को गलत कहा और ना मोदी जी ने। हम उनके मुंह से सुनना चाहते है।