अजमेर। अजमेर जिले में मानसून के बावजूद पर्याप्त बारिश न होने से मायूस लोग इन्द्र देवता को मनाने के लिए अपने अपने तरीके से टोटकों के जरिए जतन कर रहे हैं। वहीं बुधवार को इसी क्रम में इंद्रदेव को मनाने के लिए जमकर नगाडे बजाए गए।
बजरंगगढ चौराहे पर स्थित विजय स्मारक के समीप युवा संगठन की ओर से नगाडों की गूंज चर्चा का विषय बन गई। सडक के किनारे कतार से कई नगाडे लगाकर पूरे मनोयोग से युवाओं ने इन्द्र देवता का आहवान किया।
गोपाल बंजारा ने बताया कि धरती से इंद्रदेव देवता तक गुहार पहुंचाने के लिए तेज आवाज में नगाडे बजाए गए। इन्द्र देवता तरस खाएं क्यों वर्षा नहीं होने से आम जन का जीवन कठिन हो जाएगा।