बिज़नस | भारत में नेटफ्लिक्स द्वारा केवल मोबाइल यूजर्स के लिए अपना एक नया सब्सक्रिप्शन पैक जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नए प्लान में भी नेटफ्लिक्स के दूसरे प्लान्स की तरह सारे फीचर्स उपलब्ध रहेंगे और 199 रुपये का यह प्लान सिर्फ सिंगल यूजर के लिए उपलब्ध है अर्थात आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या आईपैड पर इसे चला सकेंगे। हालांकि इसमें एचडी क्वालिटी की सुविधा आपको नहीं मिलेगी।
कंपनी ने इस नए प्लान का नाम गो मोबाइल रखा है। यानी इस प्लान को केवल एक स्क्रीन में स्मार्टफोन्स में ही यूज किया जा सकेगा। कंपनी पिछले कुछ दिनों से भारत में 250 रुपये वाले प्लान की टेस्टिंग स्मार्टफोन्स के लिए कर रही थी। हालांकि टेस्टिंग के दौरान प्लान की कीमत 250 रुपये रखी गई है। 199 रुपये वाले नए प्लान को यूज करते समय TV में कास्ट नहीं किया जा सकता है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारतीय यूजर्स नेटफ्लिक्स के लिए स्मार्टफोन्स में ज्यादा लॉग-इन करते हैं। भारत में पहले नेटफ्लिक्स के प्लान्स की शुरुआती कीमत 500 रुपये से थी। ऐसे में ये भारतीय बाजार में सबसे महंगा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म था और इसका मुकाबला सबसे ज्यादा Amazon प्राइम वीडियो से था। ऐमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए भारत में शुरुआती कीमत 129 रुपये है।