Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
काबुल में तीन विस्फोट, 11 मरे, 45 घायल - Sabguru News
होम World Asia News काबुल में तीन विस्फोट, 11 मरे, 45 घायल

काबुल में तीन विस्फोट, 11 मरे, 45 घायल

0
काबुल में तीन विस्फोट, 11 मरे, 45 घायल

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को विस्फोट की तीन घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई तथा 45 अन्य घायल हो गए।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहिमी ने बताया कि सुबह में मैक्रोरायान-ए-कोहना इलाके में खान और पेट्रोलियम मंत्रालय की एक मिनी बस को लक्ष्य बनाकर एक आत्मघाती मोटरसाइकिल सवार के हमले में पांच महिला और एक बच्चा समेत आठ लोग मारे गये और 16 अन्य घायल हुए हैं। हताहतों में विदेश मंत्रालय के कर्मचारी शामिल हैं।

रहीमी ने कहा कि सबसे पहले बस में लगे चुंबकीय बम का विस्फोट हुआ जिसके बाद आत्मघाती बम हमलावर ने खुद काे बस के पास उड़ा लिया। इसके साथ ही तीसरा बम विस्फोट काबुल के पीडी इलाके में औद्योगिक पार्क के पास हुआ।

तालिबान ने तीसरे बम विस्फोट की घटना की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि वे एक विदेशी काफिले को निशना बना रहे थे।

इससे पहले नांगरहार प्रांत में बारूदी सुरंग विस्फोट में छह महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। ये महिलाएं प्रांत के खोग्यानी जिले में शादी समारोह में भाग लेने जा रही थीं।

काबुल में अमेरिकी राजदूत जॉन बैस ने काबुल में आज के विस्फोटों की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों ने मानव जीवन की पवित्रता, लोकतांत्रिक मूल्यों और अफगानिस्तान के भविष्य की जघन्य अवहेलना का प्रदर्शन किया।

अफगानिस्तान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 15 जुलाई को कहा कि अफगानिस्तान में 21 मार्च से अबतक आतंकवादियों और तालिबान द्वारा सरकारी बलों तथा अन्य हमलों के दौरान 596 नागरिक मारे गए और 1,892 अन्य घायल हो गए।