पीलीभीत। उत्तर प्रदेश मेें पीलीभीत जिले के जहानाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को उत्तराखण्ड रोडवेज की बस और कार के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई और एक बच्चा घायल हो गया।
जहानाबाद के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के छर्रा के रहने वाले पुनीत शर्मा उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि मंदिर से दर्शन करने के बाद अपने परिवार के साथ कार से बरेली की ओर जा रहे थे।
बरेली-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब दो बजे जहानाबाद इलाके में ललौरीखेड़ा चौकी के निकट खगड़िया पुल के पास सामने से आ रही टनकपुर डिपो की बस से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार पुनीत, राजीव, हीरू, पल्लवी, साबित्रि तथा दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई वहीं एक छोटा मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे के बाद काफी लम्बा जाम लग और बारिश के चलते जाम हटाने में काफी परेशानी हुई।