अजमेर। अजमेर के तीर्थराज पुष्कर स्थित पवित्र सरोवर में आज एक कावडिया सहित दो युवकों की मौत हो गई।
सरोवर के यज्ञ घाट पर तोषिणा नागौर निवासी लीलाधर की सरोवर में स्नान के दौरान डूबने की सूचना पर तीर्थ पुरोहितों एवं स्थानीय लोगों ने पंद्रह से बीस मिनट के भीतर उसको बाहर निकाल लिया और राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे पूर्व आज सुबह एक कावड़िया अजमेर जिले की बडगांव तहसील के परबतपुरा निवासी महेश (24) की मौत हो गई थी। सरोवर के गउ घाट पर जल लेने आए युवाओं के समूह में महेश गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गया।
साथियों ने उसे दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मोटरसाइकिल पर ही उसे पुष्कर के राजकीय अस्पताल ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सावन के मौसम में कावड़ियों की भरमार को देखते हुए प्रशासन द्वारा निर्णय लिया है कि रात्रि आठ बजे बाद पुष्कर सरोवर की ओर किसी को भी नहीं जाने दिया जाए।
गौरतलब है कि तीर्थराज पुष्कर सरोवर में इन दिनों मानसून के चलते पानी की अच्छी आवक होने तथा कावड़ियों की भीड़ के बीच महज आठ से दस घंटे के भीतर दो युवकों की डूब जाने से मौत हो गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों व तीर्थ यात्रियों में रोष रहा और यही कारण रहा कि स्थानीय प्रशासन को सरोवर पर सुरक्षा के लिए आपात बैठक करनी पड़ी।
उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने कहा कि सरोवर के घाटों पर गोताखोरों को शीघ्र तैनात किया जाएगा और वे चौबीस घंटे यहां ड्यूटी देंगे। साथ ही सुरक्षा के भी बंदोबस्त किए जाएंगे।
गौरतलब है कि पवित्र सरोवर का जलस्तर मानसून की बरसात के चलते इन दिनों 13 फुट से ज्यादा पहुंच चुका है और सावन के महीने में भगवान शिव के अभिषेक के लिए सरोवर से जल ले जाकर अभिषेक करने का क्रम निरंतर बना हुआ है।