Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Google Chrome 76 will release tomorrow - Sabguru News
होम Headlines रिलीज़ होगा गूगल Chrome 76, प्राइवेसी होगी और मजबूत

रिलीज़ होगा गूगल Chrome 76, प्राइवेसी होगी और मजबूत

0
रिलीज़ होगा गूगल Chrome 76, प्राइवेसी होगी और मजबूत
Google Chrome 76 will release tomorrow, no one will track
Google Chrome 76 will release tomorrow, no one will track
Google Chrome 76 will release tomorrow, no one will track

Technology, Google | दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने क्रोम (Chrome) ब्राउजर को 30 जुलाई से नए Google Chrome 76 से अपग्रेड करने जा रहा है । गूगल अपने क्रोम ब्राउज़र को बेहतर बनाते हुए नए Chrome 76 से अपग्रेड करने का फैसला किया है।

गूगल Chrome 76 अपडेट में यूजर्स की प्राइवेसी को पहले से बेहतर बनाया गया है ।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि गूगल क्रोम के incognito mode में यूजर्स की ऐक्टिविटी को वैबसाइट्स द्वारा ट्रैक किया जाता है। मामले की गंभीरता को समझते हुए गूगल क्रोम 76 को लाया जा रहा है।नए अपडेट में गूगल इस खामी को दूर कर रहा है।

गूगल क्रोम अब सभी साइट्स के लिए Adobe Flash Player को बाइ डिफॉल्ट डिसेबल रखेगा। लेकिन यूजर्स चाहें तो इसे इनेबल कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल केवल क्लिक-टू-प्ले मोड में ही किया जा सकता है।

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि incognito mode में भी यूजर्स की ऐक्टिविटी को वेबसाइट्स द्वारा ट्रैक किया जा रहा है। इसी के चलते अब गूगल इसके लिए नया वर्जन Google Chrome 76 लेकर आया है नए क्रोम के आने के बाद Incognito mode को ट्रैक करना किसी के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा

दरअसल कुछ वेबसाइट्स फाइल सिस्टम एपीआई रिक्वेस्ट भेजकर यूजर्स के इनकॉग्निटो मोड (Incognito mode) को डिटेक्ट कर लेती थीं जो कि इस मोड के लिए डिसेबल होता था। कुछ वेबसाइट इस ट्रिक की मदद से इनकॉग्निटो मोड में रहने वाले यूजर्स को ब्लॉक कर देती थीं क्योंकि इसके जरिए वेब पर पेवॉल को बाइपास करना आसान होता है। नए क्रोम के आने के बाद Escape Key सुरक्षित हो जाएगी । गूगल Google Chrome के नए अपडेट में इस खामी को खत्म कर रहा है।